एक रात सपने में मिले सद्दाम
फाइव स्टार होटल के गलियारे में सिगार सुलगाते हुए
वे स्वस्थ थे, जैसे कैद से पहले आजाद इराक में थे
इराक अब नहीं था उनकी जुबान पर
अब वह एक पर्यटक थे
उन्होंने कहा - हम सितारों में हैं - आज यहाँ कल वहां
कौन रोक सकता है हमें ???
उन्होंने मेजबानों की फेहरिस्त दिखाई
और उडानों के टिकेट भी
होगा कहीं इराक सिगार के धुएँ में
सपने में सद्दाम कहीं और का सपना देख रहे थे !
निशांत, २००३
No comments:
Post a Comment